भोपाल: प्रदेश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों की शासकीय और निजी भूमियों के प्रबंधन से संबंधित बिन्दुओं की समग्र समीक्षा कर अपनी अनुशंसायें राज्य शासन को प्रस्तुत करने के लिये गठित राज्य भूमि सुधार आयोग में भूमि प्रबंधन वरिष्ठ सलाहकार की नियुक्ति की जायेगी जिसे 80 हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जायेगा।
यह सलाहकार, रिटायर्ड अपर सचिव या इससे ऊपर का व्यक्ति हो सकेगा जिसे मंत्रालय में और जिला कलेक्टर के रुप में कार्य करने का अनुभव हो। ऐसे व्यक्ति के लिये भूमि संबंधी कानूनों का अच्छा ज्ञान होना जरुरी होगा। सलाहकार की नियुक्ति एक साल के लिये होगी तथा जरुरत के अनुसार यह अवधि बढ़ाई भी जा सकेगी। इसके लिये आवेदन मंगाये गये हैं।