Land Slide In Shimla: शिमला में भूस्खलन! मलबे की चपेट में आए कई घर, लोगों के फंसे होने की आशंका


Land Slide In Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कृष्णानगर इलाके में भूस्खलन हुआ. जिसमें कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. शिमला में हुए भूस्खलन की घटना का वीडियो भी सामने आया हैं. जिसमें लाल पानी इलाके में बने स्लॉटर हाउस की बिल्डिंग अचानक ढह गई.

जबकि, भूस्खलन के कारण 5 से अधिक घर और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. बिल्डिंग पर पहले पेड़ गिरा फिर भूस्खलन  के कारण पूरी बिल्डिंग ही ढह गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. शिमला के एसपी संजीव गांधी ने भी घटना की पुष्टि की है और बचाव दल को मौके पर भेजा है.

शिमला में भूस्खलन का सिलसिला जारी-

इससे पहले शिमला के फागली में मलबे के बीच फसी एक लड़की का वीडियो सामने आया था. घटना के 5 घंटे बाद एसएसबी जवानों ने लड़की को बचा लिया. सोमवार शाम 7 बजे फागली में हुए भूस्खलन में 2 परिवारों के 10 लोग फंस गए, जिनमें से 5 लोगों को घंटो तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद बचा लिया गया, जबकि 5 लोगों की मौत हो गई.

हिमाचल प्रदेश में 58 लोगों की मौत हो गई-

हिमाचल प्रदेश में लगातार 72 घंटे से हो रही बारिश से तबाही देखने को मिल रही है. कई जगहों पर बादल फटने और भूस्खलन से अब तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है. मलबे और भूस्खलन के कारण 26 लोग लापता हैं. मंडी जिले में 24, शिमला में 16, सोलन में 11, कांगड़ा-हमीरपुर में 3-3, चंबा, कुल्लू और सिरमौर में 1-1 लोगों की जान गई है.

राज्य में 18 अगस्त तक बारिश का अनुमान-

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का रेट अलर्ट जारी किया है. जिसमें 18 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, 24 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक हिमाचल को 7,171 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

इस साल हिमाचल प्रदेश से मानसून सीजन में बादल फटने और भूस्खलन की कम से कम 170 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसमें लगभग 9,600 घर आंशिक या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.