Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से लोग तबाह हो गए हैं. भारी बारिश से लगातार तबाही की खबरें सामने आ रही हैं. सोलन में भूस्खलन से 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग लापता हैं.
वहीं, राजधानी शिमला में भी भूस्खलन से बड़ी आपदा आई है. समरहिल स्थित शिव मंदिर पर पहाड़ टूटकर गिर गया. मलबे में 24 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है. अब तक 9 शव बरामद किये जा चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी-
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है. आफत की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. शिमला के उपनगर समरहिल में आज सुबह बड़ा भूस्खलन हुआ. इस घटना में प्राचीन शिव बाड़ी मंदिर नष्ट हो गया. इस हादसे में करीब 24 लोगों के दबे होने की आशंका है.
इसमें एक ही परिवार के सात लोग भी शामिल हैं. राहत और बचाव दल ने मलबे से 9 शव निकाल लिये है, जिनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. सभी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. जो रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.
सड़क के बह जाने से बचाव कार्य मुश्किल हो गया-
जानकारी के मुताबिक, भूस्खलन के कारण दोनों तरफ से सड़क बह गई. इस वजह से बचाव कार्य में काफी दिक्कत आ रही है. फिलहाल, हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट घोषित किया गया है. लोगों से घर में ही रहने की अपील की गई हैं.
सीएम सुक्खू ने जताया शोक-
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोलन हादसे में 9 लोगों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि हमने सरकार की तरफ से हर संभव मदद के आदेश दिए हैं. यह दिल दहला देने वाली घटना है. ये कठिन समय है.