Ayodhya Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर की कुछ मनमोहक तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें राम मंदिर के अंदर खंभों पर की जा रही नक्काशी देखने लायक है.

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने आज ये तस्वीरें शेयर कीं हैं. इसमें मंदिर के अंदर बने स्तंभ पर की जा रही खूबसूरत नक्काशी का काम देखा जा सकता है.

पहले भी ऐसी ही शानदार तस्वीरें शेयर की थीं-
जानकारी के मुताबिक, चंपत राय ने पहले भी राम मंदिर की ऐसी ही भव्य तस्वीरें शेयर की थी. यह छवि किसी मंदिर के दरवाजे की तरह दिखती है, जिस पर हाथी की छवि बनी हुई है. चंपत राय अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राम मंदिर से जुड़ी हुई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

मंदिर की भव्यता का एक छोटा सा स्वरूप-
चंपत राय द्वारा शेयर की गई तस्वीरों से आपको मंदिर की भव्यता का अंदाजा हो जाएगा. राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम लगभग पूरा हो चुका है.

अब राम मंदिर का स्वरूप भी साफ नजर आने लगा है. अगले साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है.
