March 2024 Festival List: मार्च महीने के प्रमुख व्रत त्‍योहार, जानें कब है होली


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

मार्च के महीने में महाशिवरात्रि, होलिका दहन, विजया एकादशी और फाल्गुन अमावस्या जैसे कई बड़े व्रत और त्योहार आएंगे..!!

March 2024 Festival List: आज से मार्च महीने की शुरुआत हो गई है और धार्मिक दृष्टि से यह महीना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. मार्च में कई प्रमुख व्रत और त्योहार आते हैं. हर साल की तरह इस बार भी मार्च का महीना त्योहारों से भरा हुआ है. इस साल मार्च के महीने में महाशिवरात्रि, होलिका दहन, विजया एकादशी और फाल्गुन अमावस्या जैसे कई बड़े व्रत और त्योहार आएंगे. 

साथ ही इस माह में ही रमजान भी शुरू होने वाले हैं, जो मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बेहद खास त्योहार होता है. ऐसे में चलिए जानते हैं मार्च में आने वाले सभी व्रत और त्योहारों के बारे में…

6 मार्च- विजया एकादशी: इस दिन व्रत रखा जाता है और भगवान विष्णु की पूजा की जाता है. जो भी व्यक्ति विष्णु जी की पूजा करता है, उसकी सभी परेशानियां दूर होती हैं और हर कार्य में सफलता मिलती है.

8 मार्च- महाशिवरात्रि: इस साल मार्च में 8 तारिख को महाशिवरात्रि है. इस दिन शिव जी और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन शिव भक्त मंदिर में जाकर शिवजी की पूजा और अभिषेक करते हैं.

10 मार्च- फाल्गुन अमावस्या: फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को फाल्गुन की अमावस्या कहा जाता है. इस साल 10 मार्च को फाल्गुन अमावस्या है. इस अमावस्या पर किसी पवित्र नदी में स्नान के बाद सूर्य देव को जल देना चाहिए. 

17 मार्च- होलाष्टक शुरू: होलाष्टक फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से शुरू होता है और पूर्णिमा पर इसका समापन होता है. इस साल 17 मार्च 2024 से होलाष्टक शुरू होकर 24 मार्च को समाप्त होगा.

20 मार्च- आमलकी एकादशी: आमलकी एकादशी 20 मार्च को है. इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है. इस दिन आप आंवला ग्रहण कर सकते हैं और आंवले का दान भी कर सकते हैं. इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.

24 मार्च- होलिका दहन: होली और होलिका दहन हिन्दू धर्म का प्रमुख त्योहार होता है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि होलिका दहन की अग्नि में आहुति देने से जीवन की नकारात्मकता समाप्त होती है.

30 मार्च- रंगपंचमी: इस साल 30 मार्च को रंगपंचमी है. ये पर्व होली के पांच दिन बाद मनाया जाता है. इस दिन बृज में 40 दिनों से चला आ रहा होली का उत्सव समाप्त होता है.

रमजान का महीना: मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान का महीना पाक माना जाता है. रमजान का महीना चंद्रमा पर निर्भर है. अगर चांद 10 मार्च को निकलता है तो 11 मार्च को रमजान माह की शुरुआत हो जाएगी. हालांकि, उम्मीद यह लगाई जा रही है कि 11 मार्च से ही रमजान महीने का प्रारंभ होगा. ऐसे में यदि रमजान 11 मार्च से शुरू होगा तो 9 अप्रैल इसका अंतिम दिन होगा.