MP News: प्रभू श्रीराम की नगरी अयोध्या में बने राम मंदिर में रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से मंदिर सभी भक्तों के लिए खोल दिया गया है. यहां पहले दिन से लेकर अब तक रोज़ाना भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही है क्योंकि हर कोई रामलला के दर्शन करना चाहता है.
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी जल्द ही अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे. ख़बरों के मुताबिक, मोहन कैबिनेट के सभी सदस्य मार्च के पहले सप्ताह में अयोध्या दर्शन के लिए जा सकते हैं.
हालांकि, कई विधायकों ने मोहन सरकार से मांग की है कि उन्हें भी सरकार अयोध्या राम लला के दर्शन कराने ले जाये. ऐसे में जल्द ही इस फैसले पर कोई निर्णय लिया जा सकता है. वहीं, रामलला के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहें हैं. जिसके चलते मंदिर प्रशासन ने दर्शन का समय भी बढ़ा दिया है. अब सुबह से लेकर रात 10 बजे तक दर्शन होंगे.
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही राम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसके कारण योगी सरकार ने वीआईपी लोगों को आने से पहले जानकारी देने के लिए कहा है. ताकि, जानकारी मिलने के बाद उनका शेड्यूल तय किया जा सके. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश सरकार के लिए चार मार्च की तारीख लगभग तय हो गई है.