आदिवासी युवक से दरिंदगी करने वाले आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, जानिए डिटेल


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मामले के मुख्य आरोपी चैंट उर्फ ​​सोहराब के अवैध निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है..!!

मध्य प्रदेश के बैतूल में आदिवासी युवक से दरिंदगी करने वाले आरोपियों के घर बुलडोजर चलाया गया है। बैतूल में एक आदिवासी युवक को नग्न कर उसकी पिटाई की गई। इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी चैंट उर्फ ​​सोहराब के अवैध निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है।

बुधवार को तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव, कोतवाली टीआई आशीष सिंह पंवार के नेतृत्व में पुलिस बल और नगर पालिका की टीम आजाद वार्ड में मुख्य आरोपी चंट उर्फ ​​सोहराब के घर पहुंची और उसके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। 

टीआई आशीष सिंह पंवार का कहना है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के एक आदिवासी युवक के साथ दरिंदगी का मुख्य आरोपी चांट उर्फ ​​शोहराब है। जिस जगह पर घटना हुई वहां पर अवैध निर्माण को प्रशासन की मदद से तोड़ दिया गया है। यह अवैध निर्माण 15 बाय 15 का था।

इस मामले  को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी और मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा- ये मध्य प्रदेश में आदिवासी अत्याचार की भयावह तस्वीर है। बैतूल जिले में दबंगों ने पहले एक आदिवासी युवक का अपहरण किया और फिर उसे उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा। आदिवासी अत्याचार की यह भयावहता ही भाजपा सरकार का असली रिपोर्ट कार्ड है। हर जगह आदिवासियों पर हमले हो रहे हैं और मोदी जी अहंकार में सो रहे हैं। कब जागोगे मोहन प्यारे?

आपको बता दें, कि मध्य प्रदेश के बैतूल से एक आदिवासी युवक को निर्वस्त्र कर उल्टा लटकाकर पीटने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी शोएब को गिरफ्तार कर लिया है। पिटाई का वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया।

बताया जा रहा है, कि घटना 15 नवंबर 2023 की है। बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवक आशीष परते का अपहरण कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया, कपड़े उतार कर छत से उल्टा लटका दिया गया और बेल्ट व लकड़ी से पीटा गया। 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 13 खंड के मामले में मुख्य आरोपी चेंट उर्फ ​​सोहराब, रिंकेश चौहान और सोहेल हैं। इस मामले में एक अन्य आरोपी शोएब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।