आदिवासी युवक से मारपीट मामले में बैतूल एसपी पर कार्रवाई, उज्जैन एसपी भी हटाए गए, 12 आईपीएस का तबादला


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

आधी रात को जारी आदेश में उज्जैन और बैतूल के एसपी समेत 12 आईपीएस का तबादला कर दिया गया है..!!

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने 12 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। आधी रात को जारी आदेश में उज्जैन और बैतूल के एसपी समेत 12 आईपीएस का तबादला कर दिया गया। गृह विभाग ने देर रात इसका आदेश जारी किया। बैतूल में आदिवासी युवकों की पिटाई के मामले में बड़ी कार्रवाई करने वाले बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी को हटाकर कमांडेंट, 8वीं बटालियन एसएएफ, छिंदवाड़ा के पद पर पदस्थ किया गया है।

वहीं, मैकडॉन में मूर्ति तोड़ने, बीजेपी नेता की हत्या और लगातार हंगामे की घटना के बाद उज्जैन जिले के एसपी सचिन शर्मा को हटा दिया गया है। उनकी जगह दतिया एसपी प्रदीप शर्मा को उज्जैन का नया एसपी बनाया गया है, सचिन शर्मा को मध्य प्रदेश से बाहर भेजा गया है। अपर आवासीय आयुक्त को मप्र भवन, नई दिल्ली में पदस्थ किया गया है।

इसके साथ ही उज्जैन रेंज आईजी अनिल कुशवाह को जबलपुर रेंज आईजी बनाया गया है। नीमच एसपी अमित तोलानी को 24वीं बटालियन एसएएफ, जावरा रतलाम का कमांडेंट नियुक्त किया गया है।

IPS Transfer, ujjain sp, betul sp, 12 ips transfers

 

खरगोन रेंज आईजी चन्द्रशेखर सोलंकी को आईजी एसएएफ इंदौर, अनिल सिंह कुशवाह को आईजी उज्जैन रेंज आईजी जबलपुर जोन, अरविंद गुप्ता आईजी पीएचक्यू को आईजी कानून एवं व्यवस्था पीएचक्यू पदस्थ किया गया है। आरआरएस परिहार, आईजी, पीएचक्यू को आईजी, पीटीआरआई, पीएचक्यू बनाया गया है।

आपको बता दें कि बैतूल में आदिवासी युवकों की बेरहमी से पिटाई के एक के बाद एक दो मामले सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में बीजेपी सरकार की किरकिरी हो रही है। इस घटना के बाद बुधवार को कांग्रेस के चार विधायकों का एक दल सीएम मोहन यादव से मिला। मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की गई। कांग्रेस की तरफ से भी लगातार इस मुद्दे को उठाया जा रहा था। जिसके बाद देर रात एसपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।