MP Loksabha Election 2024: अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे से पहले CM मोहन यादव का बड़ा दावा- ‘अच्छी ख़बर मिल रही’


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

MP Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है, इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश की एक अहम सीट पर रोड शो करने आ रहे हैं..!!

MP Loksabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 अप्रैल को छिंदवाड़ा दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरे को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि पार्टी के नेता और पदाधिकारी उनके रोड शो की ज़ोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। 

सीएम मोहन यादव का कहना है, कि ''हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमारे गृह मंत्री कल छिंदवाड़ा आ रहे हैं। छिंदवाड़ा वह जगह है जहां से हमें एक के बाद एक अच्छी खबरें मिल रही हैं। छिंदवाड़ा में कमल खिलने वाला है। भाजपा के कार्यकर्ता और भाजपा के पदाधिकारी होने के नाते सभी लोग तैयारियों में व्यस्त रहेंगे। वे शाम को रोड शो करेंगे और वहीं पर रात्रि विश्राम भी करेंगे। 

आपको बता दें, कि कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है। बीजेपी ने कमलनाथ और नकुलनाथ पर लोगों को पैसे बांटने का आरोप लगाया है। कैलाश विजयवर्गीय ने नकुलनाथ पर लोगों को शराब, पैसे और बर्तन बांटने का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की है। उन्होंने मांग की है कि नकुल जिस स्थान पर रुके थे, उसकी जांच होनी चाहिए। 

आपको बता दें कि छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ है। बीजेपी इस बार के चुनाव में लगातार छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने का दावा कर रही है।