मप्र में सत्तारूढ भाजपा ने बुधवार से विधिवत लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। सभी भाजपा जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी आज भोपाल बुलाए गए हैं। यह लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए पहली बड़ी है जो भाजपा कार्यालय में हो रही है।
इसके पहले कल कांग्रेस ने सभी जिलाध्यक्षों को बुलाकर बैठक की थी और लोकसभा चुनाव में मतप्रतिशत बढाने पर जोर दिया था। आज सभी भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलों के प्रभारी और प्रदेश पदाधिकारी बैठक में शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रदेश व जिला टोली की बैठक होगी। पार्टी की ओर से इस योजना के प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल मार्गदर्शन करने पहुंचे हैं। भाजपा कॉल सेंटर प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक भी रखी गई है।
बसंल ने आज कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की, इसके बाद विजयवर्गीय दिल्ली रवाना हुए हैं। बंसल के साथ ही नपो एप के राष्ट्रीय संयोजक कुलजीत चहल भी आए हैं। मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दोनों का स्वागत किया।