केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार से तीन दिन के दौरे पर मध्यप्रदेश में हैं। गृहमंत्री शाह की उज्जैन में रविवार शाम 6 बजे होने वाली सभा से पहले दो बड़े बदलाव सामने आए हैं। इन बदलावों के बीच अमित शाह के दौरे को चुनावी दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।
शाह के उज्जैन दौरे में पहला बदलाव यह है कि सभा स्थल को टॉवर चौक की जगह शहीद पार्क किया गया है। वहीं दूसरा बदलाव यह कि वे रात्रि विश्राम अब उज्जैन की जगह इंदौर में करेंगे। सूइंदौर में भी शाह पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
अब अमित शाह शाम करीब पौने छह बजे आ जाएंगे और सबसे पहले महाकाल मंदिर जाएंगे, जहां पूजन अर्चन करेंगे। इसके बाद सीधे शहीद पार्क पर सभा लेने पहुंचेंगे। शाह सभा के बाद इंदौर रोड पर त्रिवेणी स्थित होटल रुद्राक्ष जाएंगे और संभागीय पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।
इस दौरान वे पार्टी की गोपनीय चुनावी रणनीति पर चर्चा कर टिप्स देंगे। होटल में सभी का डिनर भी होगा। इस दौरान पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों से वे अलग से चर्चा भी करेंगे। डिनर के बाद वे इंदौर रवाना हो जाएंगे।