अडानी का साम्राज्य हिला, बाजार में हाहाकार-सकते में सरकार


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

निवेशकों के दस लाख करोड़ डूबे, शेयरों में साठ फीसदी तक गिरावट..!

10 दिन पहले दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी थे अडाणी। अब उनकी संपत्ति रसातल में चली गई है। हिंडनबर्ग से मिले झटके के बाद अडानी के शेयर पिछले 5 दिन से लगातार औंधे मुंह गिरता जा रहे हैं। अडानी ने अब तक 1 अरब डॉलर की संपत्ति गंवा दी है।

दुनिया के महज 9 दिनों में दुनिया के टॉप शुमार अडानी अब टॉप 20 से बाहर हो गए हैं। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अडानी विल्मर, एनडीटीवी जैसी अडानी की कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट आई है और निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं।

देश के प्रमुख कारोबारी अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद से लेकर बाजार तक हाहाकार मचा हुआ है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष अडाणी ग्रुप पर लग रहे आरोपों पर जांच की मांग पर अड़ गया है। कल भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही चलने नहीं दी गई थी। कांग्रेस ने कहा है कि शेयर बाजार का यह अमृतकाल का सबसे बड़ा महाघोटाला है।

इस बीच अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयरों में आज सुबह 60 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज डाउ जोंस ने अडाणी इंटरप्राइजेज को सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से बाहर कर दिया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी ग्रुप का मार्केट कैप 8.38 लाख करोड़ गिरा है।

सरकारी निगरानी बढी : बताया जाता है कि एनएसई ने अडाणी ग्रुप के तीन शेयरों को शॉर्ट टर्म के लिए एडिशनल सर्विलांस मेजर्स लिस्ट में शामिल कर लिया है। इनमें अडानी पोर्ट, अडानी एंटरप्राइसेज, और अबुजा सीमेंट शामिल है। दरअसल, यह निगरानी का एक तरीका है, जिसके जरिए मार्केट के रेगुलेटर सेबी और मार्केट एक्सचेंज इस पर नजर रखते हैं। इसका लक्ष्य निवेशकों के हितों की रक्षा करना होता है।

अमेरिका से ये खबर आते ही अडानी एंटरप्राइजेज में 60 फीसद तक गिरावट, बाकी कंपनियों के शेयर भी बिखरे डाउ जोंस इंडी एंड के अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर को बाहर निकालने के फैसले की खबर का सीधा असर कंपनी के शेयरों पर दिखाई दिया है. इस खबर के बाद कंपनी के स्टॉक टूटकर 1,017.45 रुपये के स्तर पर आ गए।

संसद स्थगित : संसद में शुक्रवार को भी हंगामा हुआ। लोकसभा 2 बजे और राज्यसभा 2.30 बजे तक स्थगित कर दी गई है। विपक्ष ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) या सुप्रीम कोर्ट के नेतृत्व में कमेटी बनाने की मांग कर रहा है। 

दो बैकों ने दिया 30 हजार करोड़ रुपए का लोन

बैंकों की निवेश रिपोर्ट देखें तो पीएनबी ने करीब 7 हजार करोड और स्टेट बैंक ने अडानी को करीब •21000 करोड का लोन दे रखा है। अडानी ग्रुप में निवेश और कर्ज को लेकर सामने आ रही रिपोर्ट यही बताती है कि निवेश को लेकर निवेशकों को खतरा तो है, लेकिन ऐसा भी नहीं कि पूरा पैसा डूब जाएगा, क्योंकि अडानी ग्रुप के ऊपर जितना कर्ज आज की तारीख में है, उससे कहीं ज्यादा संपत्ति अडानी ग्रुप के पास मौजूद है।

सर्वदलीय बैठक : आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने संसद परिसर में इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों की मीटिंग बुलाई। जिसमें कांग्रेस समेत टीएमसी, आम आदमी पार्टी, सपा, घषण, जनता दल और लेफ्ट समेत 13 पार्टियां शामिल हुईं। सभी दलों ने आक्रामक रुख अपनाने का फैसला किया।