Air Pollution: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. इस जहरीले प्रदूषण ने दिल्ली का हाल बेहाल कर दिया है. यहां लोग जहरीले प्रदूषण के बीच रहने को मजबूर हैं. दिल्ली सरकार भी प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. भले ही यहां नए नियम लागू हो गए हैं लेकिन स्थिति आज भी गंभीर बनी हुई है.
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति कल के मुकाबले आज बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है. राजधानी के आनंद विहार की बात करें तो यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 999 तक पहुंच गया है, जबकि दिल्ली के अन्य शहरों में भी स्थिति गंभीर है.
मुंबई में भी प्रदूषण बढ़ा-
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को आरके पम इलाके में 433, पंजाब बाग में 460 और आईटीओ में 413 AQI दर्ज हुआ हैं. मौसम विज्ञान एजेंसी (aqicn.org) ने दिल्ली के आनंद विहार में AQI 999 मापा, जबकि दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी गंभीर स्थिति है. वहीं, मुंबई में भी प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कई जगहों पर AQI गंभीर श्रेणी में हैं.
गुरुग्राम में 366 AQI दर्ज किया गया-
हालांकि, दिल्ली-एनसीआर के इंदिरापुरम, गाजियाबाद में 318, नोएडा सेक्टर में 125 से लेकर 336, गुरुग्राम सेक्टर में 366, न्यू इंडस्ट्रियल टाउन, गुड़गांव में 378 AQI दर्ज किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा परिवहन आयुक्त ने गुरुग्राम और फरीदाबाद में प्रदूषण बढ़ने के कारण बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल श्रेणी के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है.