कश्मीर के अनंतनाग और राजौरी में आतंकियों की घुसपैठ और हमले में बड़ा खुलासा हुआ है। ख़ुफ़िया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ भारत की अध्यक्षता में G20 की सफलता से बौखलाये पाकिस्तान ने आतंकी हमले की योजना बनाई थी। वहीं आतंकियों के साथ एनकाउंटर के बाद एक जवान अभी भी लापता है।
बताया गया है कि पाकिस्तानी आर्मी G-20 के बाद से ही बड़े अटैक की प्लानिंग कर रही थी और पाकिस्तान की ओर से बौखलाहट में आतंकियों को सीमापार हमले के लिए भेजा जा रहा है। इसके तहत ही कश्मीर में दो दिनों में दो बड़े हमले सामने आये हैं।
बुधवार को कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों संग सुरक्षाबलों की झड़प हुई थी। इसमें सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धानौत और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए थे। जबकि एनकाउंटर में दो आतंकियों को भी मार गिराया गया है।
पुलिस के मुताबिक अनंतनाग में लश्कर के 2 आतंकी छिपे हैं, जिन्हें सेना ने घेर लिया है। इनमें से एक नागम कोकरनाग का रहने वाला उजैर खान है। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रतिबंधित रेजिस्टेंट फ्रंट ने ली है।