नॉर्थ ईस्ट में होने वाले चुनावों के लिए इस बार बीजेपी पूरी तरह से तैयारी करती नज़र आ रही है। जहां एक ओर बीजेपी ने मेगालय में सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है, तो वहीं नागालैंड में बीजेपी 60 में से 20 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाएगी।
भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक में नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची का ऐलान कर दिया है। बीजेपी यहाँ 20 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। नागालैंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलंगटकी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी नेता नलिन कोहली ने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि हम नागालैंड की 60 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बाकी सीटें हमारी सहयोगी एनडीपीपी को दी गई हैं। इस दौरान उन्होंने मेघालय विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि मेघालय की सभी 60 सीटों पर बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हमारी टैगलाइन है 'एम पावर मेघालय' जिसका मतलब है मोदी की ताकत पर मेघालय। वहां भी डबल इंजन की सरकार बनेगी।
नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता 27 फरवरी को मतदान करेंगे। मतगणना दो मार्च को होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 07 फरवरी और नामांकन वापस लेने की तिथि 10 फरवरी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि नगालैंड में विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है।
नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी का शासन है और नेफ्यू रियो मुख्यमंत्री हैं। एनडीपीपी 2017 में अस्तित्व में आया। उसके बाद एनडीपीपी को 18 और बीजेपी को 12 सीटों पर जीत मिली थी। चुनाव से पहले दोनों पार्टियों ने गठबंधन किया था।
एनडीपीपी, बीजेपी, एनपीपी सरकार में शामिल हैं। पिछले साल ही एनडीपीपी और बीजेपी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। दोनों दलों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि एनडीपीपी 40 और 20 सीटों पर भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।
बीजेपी की चुनावी घोषणाओं को देखकर लगता है, कि अब बीजेपी नॉर्थ ईस्ट के चुनावों को लेकर किसी भी तरह का लूप होल नहीं छोड़ना चाहती। बीजेपी की रणनीति का नॉर्थ ईस्ट की राजनीति में कितनी कारगर साबित होती है ये तो चुनाव के नतीजे आने पर ही पता चलेगा।