तेलंगाना में मुस्‍ल‍िम आरक्षण खत्‍म करेगी BJP, अम‍ित शाह का बड़ा ऐलान


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

चुनावी रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह ऐलान किया..!!

तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने पर 4 फीसदी मुस्‍ल‍िम आरक्षण को खत्‍म कर देगी. सरकार बनने के बाद यहां के लोगों को मुफ्त में अयोध्‍या में भगवान श्रीराम के दर्शन करवाएगी। चुनावी रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह ऐलान  किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह ने तेलंगाना के जनगांव में चुनावी रैली के दौरान केसीआर, कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर न‍िशाना साधा। तीनों को पर‍िवारवादी पार्टी करार द‍िया।

जनसभा को संबोध‍ित करते हुए के गृह मंत्री शाह ने व‍िपक्षी पार्ट‍ियों पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां पर तुष्‍टीकरण की राजनीत‍ि को बढ़ावा देने के ल‍िए मुस्‍ल‍िम आरक्षण द‍िया गया। उन्‍होंने यह भी कहा कि तेलंगाना के आगामी व‍िधानसभा चुनाव देश का भव‍िष्‍य तय करेंगे।  

गौरतलब है क‍ि तेलंगाना व‍िधानसभा की 119 सीटों पर मतदान आगामी 30 नवंबर को होगा जि‍सके पर‍िणामों की घोषणा बाकी चार और राज्‍यों के साथ ही 3 द‍िसंबर को होगी।