केंद्र सरकार ने चौंकाने वाले फैसले के तहत संसद का विशेष सत्र बुलाया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा और इसमें 10 से ज्यादा महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे।
संसद के इस विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि संसद के इस विशेष सत्र में पांच बैठकें होंगी और वे इस विशेष सत्र के दौरान संसद में सार्थक चर्चा को लेकर आशान्वित हैं।
गौरतलब है कि कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चला था। इस दौरान मणिपुर हिंसा को लेकर दोनों ही सदनों में जमकर हंगामा हुआ था। विपक्षी दलों ने मणिपुर के मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव लाया था जो ध्वनिमत से गिर गया था।