प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात में मध्यप्रदेश का जमकर जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने मन की बात के 103वें एपिसोड के दौरान मोदी मध्यप्रदेश के उज्जैन के साथ शहडोल के पकरिया गांव की तारीफ की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के पकरिया गाँव की सराहना करते हुए कहा कि बोले कुछ समय पहले, मैं, MP के शहडोल गया था । वहाँ मेरी मुलाकात पकरिया गाँव के जनजातीय भाई-बहनों से हुई थी। यहाँ, प्रशासन की मदद से, लोगों ने, करीब सौ कुओं को वाटर रिचार्ज सिस्टम में बदल दिया है और अब पकरिया के निवासी 800 कुओं को रिचार्ज करने के काम में जुट गए हैं।
पीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश के शहडोल के बिचारपुर गाँव की भी तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि शहडोल के बिचारपुर में एक गाँव है, जिसे मिनी ब्राज़ील कहा जाता है। मिनी ब्राजील इसलिए,क्योंकि यह गाँव आज फुटबाल के उभरते सितारों का गढ़ बन गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उज्जैन में पुराणों पर आधारित चित्रकारी की भी दिल खोलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि एक अद्भुत प्रयास इन दिनों उज्जैन में चल रहा है। यहाँ देशभर के 18 चित्रकार,पुराणों पर आधारित आकर्षक चित्रकथाएँ बना रहे हैं। ये चित्र, बूंदी शैली, नाथद्वारा शैली, पहाड़ी शैली और अपभ्रंश शैली जैसी कई विशिष्ट शैलियों में बनाये जा रहे हैं।
पीएम ने बताया कि इन्हें उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय में प्रदर्शित किया जायेगा। कुछ समय बाद, जब आप उज्जैन जायेंगे,तो श्री महाकाल महालोक के साथ-साथ एक और दिव्य स्थान के आप दर्शन कर सकेंगे।