सनातन पर स्टालिन-राजा के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, कही ये बात


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

खेड़ा ने कहा कि 'INDIA' गठबंधन में सभी दल सभी धर्मों का सम्मान करते हैं..!

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और डीएमके सांसद ए राजा की सनातन धर्म पर की गई टिप्पणियों पर कांग्रेस ने कहा है, कि वह उनसे सहमत नहीं है। टिप्पणियों पर कांग्रेस ने गुरुवार 7 सितंबर को कहा कि यह उचित नहीं है।

कांग्रेस की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गुरुवार (7 सितंबर) को कहा कि हमारी पार्टी इस तरह की टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती है। उन्होंने कहा, ''हम सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलते हैं। किसी भी धर्म का अवमूल्यन नहीं होना चाहिए। संविधान भी इसकी इजाजत नहीं देता। कांग्रेस सर्वधर्म समभाव में विश्वास रखती है।

खेड़ा ने यह भी कहा कि 'INDIA' गठबंधन में सभी दल सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। दरअसल, 28 दलों के विपक्षी गठबंधन 'भारत' में कांग्रेस और डीएमके भी शामिल हैं।

डीएमके सांसद ए राजा ने भी सनातन पर टिप्पणी करते हुए कहा, ''उदयनिधि स्टालिन ने सनातन की तुलना डेंगू और मलेरिया से करके विनम्रता दिखाई है।'' उन्होंने इसकी तुलना एचआईवी से की। तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने का आह्वान करते हुए कहा है कि इससे समाज में असमानता और विभाजन बढ़ा है। उन्होंने इसकी तुलना मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से की थी।