दिल्ली में 9 को होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, फाइनल होगा चुनावी रोडमेप


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

बैठक में INDIA गठबंधन के दलों से सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी मंथन होगा..!

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक बुलाई है। कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई की यह बैठक 9 अक्टूबर को दिल्ली में होगी। इसमें पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस अपना रोडमेप तय करेगी।

बैठक में INDIA गठबंधन के दलों से सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी मंथन होगा। बैठक में महिला आरक्षण कानून, जाति आधारित जनगणना, विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होने की संभावना है। साथ ही आगामी चुनावों को लेकर व्यापक रणनीति पर भी चर्चा होगी।

पिछले महीने 16 और 17 सितंबर को भी हैदराबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई थी। जिसमें पार्टी नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने का लक्ष्य तय किया था।

पार्टी के विस्तारित संकल्प पत्र में कहा गया था कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक यह विश्वास व्यक्त करते हुए समाप्त होती है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जल्द होने वाले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में निर्णायक जनादेश हासिल करेगी।