MCD नतीजे: एग्जिट पोल गलत साबित, आप-BJP में कांटे की टक्टर 


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

अब तक जो नतीजे और रुझान सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक आप और भाजपा में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है..!

दिल्ली म्यूनिसपल काॅर्पोरेशन के चुनाव नतीजों ने एग्जिट पोल को गलत साबित कर दिया। अब तक जो नतीजे और रुझान सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक आप और भाजपा में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। जबकि अधिकांश एग्जिट पोल में आप की बड़ी जीत बताई गई थी। 

सभी 250 वॉर्डों के रुझान सामने आए चुके हैं और आम आदमी पार्टी 120 और भाजपा बीजेपी 109 वॉर्ड में आगे चल रही है। कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है। आम आदमी पार्टी का वोटशेयर पिछले चुनाव के मुकाबले काफी बढ़ा है लेकिन बीजेपी का भी वोटशेयर भी बढ़ा है। वहीं कांग्रेस पूरी तरफ साफ़ दिखाई दे रही है। 

वोटशेयर पर नजर डालें तो आम आदमी पार्टी का वोटशेयर करीब 43 प्रतिशत है जो पिछली बार के मुकाबले 17 प्रतिशत ज्यादा है। बीजेपी का वोट शेयर 39 प्रतिशत दिख रहा जो पिछली बार के मुकाबले 3 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, कांग्रेस की बात करें तो उसका वोटशेयर 12.5 प्रतिशत है जो पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 9 प्रतिशत कम है।