Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया को SC से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर 4 अक्टूबर को अगली सुनवाई


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

Manish Sisodia Bail: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई को अगले महीने तक के लिए टाल दिया है.

Manish Sisodia Bail: सुप्रीम कोर्ट ने आज आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 4 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी है. इसी साल फरवरी में सिसोदिया को शराब घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. 

सुनवाई के दौरान जब यह मामला सामने आया तो जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एस.वी. एन भट्टी की पीठ ने कहा कि कोर्ट अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी याचिकाओं पर सुनवाई कर सकता है.

4 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई-

मनीष सिसोदिया की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अंतरिम जमानत पर बहस के लिए तीन से चार घंटे का समय मांगा. सिंघवी ने इस मामले को लेकर मीडिया में लगातार छप रही खबरों पर भी आपत्ति जताई. इस पर जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि कोर्ट इन चीजों पर ध्यान नहीं देता है. इसके बाद ज़मानत याचिका पर अगली सुनवाई चार अक्टूबर तक टाल दी गई.

पत्नी से मिलने के लिए जमानत याचिका दायर की थी-

मनीष सिसोदिया ने अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी. उसी जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को होगी. उनकी पत्नी की बिगड़ती हालत को लेकर कुछ मेडिकल रिपोर्ट्स भी सोशल मीडिया के ज़रिये सामने आई हैं.