वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 करोड़ रुपए तक सालाना टर्नओवर वाले MSME को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। उन्हें टैक्स में छूट दी जाएगी। साथ ही 75 लाख कमाने वाले प्रोफेशनल्स को टैक्स में छूट मिलेगी।
वित्त मंत्री ने आम बजट पेश किया। इस बजट में देशभर के करीब 6 करोड़ छोटे कारोबारियों को बड़ी सौगात दी गई है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि देशभर के MSME को 2 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया जाएगा। नई योजना के तहत ये कर्ज 1 फीसदी कम ब्याज पर मिल रहा है। बैंक इस कर्ज को आसानी से देने के लिए सरकार गारंटर होगी।
3 करोड़ तक सालाना टर्नओवर वाले MSME को वित्त मंत्री ने बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। उन्हें टैक्स में छूट दी जाएगी। साथ ही 75 लाख कमाने वाले प्रोफेशनल्स को टैक्स में छूट मिलेगी।