जंतर-मंतर पर विपक्ष का हल्लाबोल, राहुल ने फिर मोदी सरकार को घेरा


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा गठबंधन के सांसद ही नहीं बल्कि दिल्ली में मौजूद नेता भी शामिल हुए..!!

भारतीय संसद के दोनों सदनों के शीतकालीन सत्र में रिकॉर्ड 146 सांसदों को निलंबित करने के कदम के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस और INDIA  अलायंस के सांसद जंतर-मंतर पर बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा गठबंधन के सांसद ही नहीं बल्कि दिल्ली में मौजूद नेता भी शामिल हुए। आज सुबह 11 बजे जंतर-मंतर पर प्रदर्शन शुरू हुआ। इसके लिए लोग सुबह से ही बैनर, पोस्टर और तख्तियां लेकर जंतर-मंतर पहुंचने लगे थे।

INDIA गठबंधन के दलों ने सांसदों के निलंबन के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस प्रोटेस्ट का हिस्सा बने। धरनास्थल पर पहुंचकर राहुल गांधी और खड्गे ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। 

विरोध प्रदर्शन के दौरान बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "कुछ दिन पहले संसद भवन में दो-तीन युवा कूदकर अंदर आ गए। उन्हें कूदते हुए हम सबने देखा। वे अंदर आए, उन्होंने थोड़ा धुआं फैलाया, भाजपा के सभी सांसद भाग गए... जो अपने आप को देश भक्त कहते हैं, उनकी हवा निकल गई। वे अंदर कैसे आए? संसद के अंदर वे गैस का सिलेंडर ले आए?... उन्होंने ये विरोध क्यों किया? उसका कारण क्या था? बेरोज़गारी!... इस देश का युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है।"

राहुल गांधी ने कहा, "हम सब विपक्ष के नेता और विपक्ष के कार्यकर्ता एक साथ खड़े हैं। ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच की लड़ाई है। नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। जितनी आप नफरत फैलाओगे... उतना INDIA गठबंधन मोहब्बत फैलाएगा।"

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "संविधान के उच्च पद पर बैठने वाले लोग कहते हैं कि मेरी जाति के कारण मेरा अपमान किया जा रहा है... अगर आपकी हालत यही है तो मेरे जैसे दलित की हालत क्या होगी? मैं जब सदन में बात करने के लिए उठता था तो उस समय मुझे बोलने का मौका नहीं दिया जाता था... तो मैं क्या कहूं कि ये भाजपा के लोग, भाजपा की सरकार एक दलित को बोलने नहीं दे रही है? क्या मैं ऐसा कहूं?"

वहीं दिल्ली में INDIA गठबंधन के दलों के विरोध पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "दुनिया में लोकतंत्र के इतिहास में किसी भी देश में, 146 सांसदों को कभी निलंबित नहीं किया गया है... लोगों को पता होना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र खतरे में है। इसलिए हम ये विरोध कर रहे हैं लोगों को यह बताने के लिए कि जो कुछ भी हो रहा है वह देश के भविष्य के लिए गलत है... इसका एक ही समाधान है, लोगों को इस सरकार को बदलना चाहिए और INDIA अलायंस को सत्ता में लाना चाहिए।''

आपको बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में सदन की अवमानना के आरोप में लोकसभा के 100 और राज्यसभा के 46 विपक्षी सांसदों समेत कुल 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया, जो संसदीय इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसके विरोध में कांग्रेस समेत इंडिया अलायंस के नेता शुक्रवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।