विपक्षी दलों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का आज तीसरा और आखिरी दिन है। संसद में दो दिनों तक इस मुद्दे पर भारी बहस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे। पीएम मोदी शाम 4 बजे इस मुद्दे पर जवाब देंगे।
उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी कांग्रेस के सवालों के जवाब में पलटवार करेंगे। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी से तीन सवाल पूछे थे। वह पीएम मोदी से 3 सवाल पूछना चाहते हैं। आखिर वह अभीतक मणिपुर क्यों नहीं गए जबकि राहुल गांधी समेत वहां इंडिया गठबंधन के सांसद जा चुके हैं। खुद केंद्रीय गृह मंत्री और राज्यमंत्री वहां जा चुके हैं। गोगोई ने दूसरा सवाल पूछते हुए कहा आखिर क्यों पीएम मोदी ने मणिपुर पर बोलने के लिए 80 दिनों का वक्त लिया? जब वह बोले भी तो केवल 30 सेकेंड के लिए बोले। इसमें भी कोई सहानुभूति वाले शब्द नहीं थे न ही उन्होंने वहां शांति की अपील की। तीसरा सवाल ये है कि आखिर पीएम मोदी ने मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह को अभी तक क्यों नहीं हटाया?
संसद के मानसून सत्र में केवल दो बैठकें बची हैं, मणिपुर पर राज्यसभा में बहस होने की संभावना नहीं दिख रही है क्योंकि दोनों दल अपने-अपने रुख पर अड़े हुए हैं। दोनों पक्षों का दावा है कि वे चाहते हैं कि इस विषय पर चर्चा हो लेकिन उन नियमों पर मतभेद है जिनके तहत इसे उठाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को बहस को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी।