MP Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। पीएम मोदी की रैली के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने पहले चुनावी दौरे में आज मंडला, सिवनी और शहडोल में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। एमपी में राहुल की मौजूदगी बीजेपी का खेल बिगाड़ सकती हैं। राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।
शहडोल में राहुल गांधी ने कहा- हमारी सरकार आते ही हम अग्निवीर योजना रद्द कर देंगे, साथ ही उन्होंने ये भी कहा- हम पेपर लीक को लेकर नया कानून बनाएंगे।
राहुल गांधी ने कहा- 'आदिवासियों को उनका अधिकार देने के लिए हम पेसा कानून, भूमि अधिग्रहण और आदिवासी बिल लाए। इंदिरा गांधी और कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को उनकी जमीनें वापस दीं और उन्हें उनका अधिकार दिया। लेकिन जहां भी भाजपा को मौका मिलता है, वह आपकी जमीन हड़प लेती है और अडानी जैसे अरबपतियों को दे देती है। वहीं जब आदिवासी युवा रोजगार और शिक्षा पर भाजपा से सवाल करते हैं तो उन्हें पकड़कर जेल में डाल दिया जाता है।''
आदिवासी बहुल इलाके में रैली कर रहे राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी देश की आबादी का 8% हिस्सा हैं, लेकिन जब आप भारत की सबसे बड़ी कंपनियों, मीडिया और कॉर्पोरेट कंपनियों के मालिकों की सूची देखेंगे। वहां एक भी आदिवासी नहीं पाया जाता.. भारत को सिर्फ 90 अधिकारी चलाते हैं, जिनमें से सिर्फ 1 अधिकारी आदिवासी है। इस देश में आपकी हिस्सेदारी है।
राहुल गांधी ने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी आपको 'आदिवासी' कहती है और बीजेपी-आरएसएस के लोग आपको 'वनवासी' कहते हैं। इन शब्दों के अलग-अलग अर्थ हैं। आदिवासी शब्द का अर्थ है - जो इस देश में रहते हैं। आप इसके पहले मालिक हैं।" जल, जंगल और जमीन पर सबसे पहला अधिकार किसका है? वनवासी शब्द का अर्थ है - वे लोग जो जंगल में रहते हैं।
राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए हम पेसा कानून, भूमि अधिग्रहण और आदिवासी बिल लेकर आए. इंदिरा गांधी और कांग्रेस की सरकार ने आदिवासियों को उनकी जमीन वापस दी और आपको उनका अधिकार दिया, लेकिन भाजपा को जहां भी मौका मिलता है, वह आपकी जमीन छीन लेती है और अडानी जैसे अरबपतियों को दे देती है। वहीं, जब आदिवासी युवा रोजगार और शिक्षा पर भाजपा से सवाल करते हैं तो उन्हें पकड़कर जेल में डाल दिया जाता है।