सोनिया गांधी ने श्रीनगर में की बोटिंग, राहुल से भी करेंगी मुलाकात


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

प्रियंका गांधी वाड्रा के भी श्रीनगर पहुँचने की संभावना जताई जा रही है..!

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को श्रीनगर पहुंचीं। यहाँ उन्होंने  बोट की सवारी की। निगीन झील में नाव की सवारी करते हुए उनका वीडियो भी वायरल है। वे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात भी करेंगी जो तीन दिन के दौरे पर कश्मीर में हैं।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक़ राहुल गांधी अपने एक सप्ताह के लद्दाख दौरे के बाद शुक्रवार शाम को श्रीनगर पहुंचे है और शनिवार को वे अपनी मां से मिलेंगे। प्रियंका गांधी वाड्रा के भी श्रीनगर पहुँचने की संभावना जताई जा रही है।

राहुल गांधी निगीन झील में एक हाउसबोट में ठहरे हैं और परिवार के शनिवार को रैनावारी इलाके के एक होटल में रुकने की संभावना है। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि गांधी परिवार की इस होटल से पुरानी यादें जुड़ी हैं।