शादी की खुमारी उतरी, राहुल के सपोर्ट में आकर ट्रोल हो रहीं स्वरा 


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

राहुल का सपोर्ट करने पर ट्रोल हो रहीं स्वरा..!

संसद से निलंबित होने के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। “मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।“

राहुल की सदस्यता रद्द होने के बाद कई नेता अभिनेता उनके समर्थन में उतर आए हैं। स्वरा भास्कर ने भी राहुल गांधी की बात को रिट्वीट किया है और लिखा है, वॉट ए गाय.. स्वरा के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स उन्हें ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं, तो कई यूजर्स का कहना है, कि पुराना प्यार जाग उठा, तो किसी ने ये कहकर स्वरा को ट्रोल किया कि लगता है शादी की खुमारी उतर गई है, तो कोई ये कहता दिख रहा है, कि कहीं फहद को बुरा न लगे।

अभिनेता प्रकाश राज ने भी एक ट्वीट किया है , जिसमें उन्होंने ललित मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी और नीरव मोदी की एक साथ तस्वीर पोस्ट की है और एक सवाल भी पूछा है सामान्य ज्ञान:- यहाँ क्या कॉमन है #justasking

 

 

आपको बता दें कि 2019 में कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था- सारे चोर मोदी क्यों हैं। इस भाषण को लेकर गुजरात बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिस पर सूरत की एक अदालत ने 23 मार्च को उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि, उन्हें तुरंत जमानत दे दी गई थी। राहुल के पास अब सूरत कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 30 दिन का समय है। फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता ख़त्म हो गई है।