यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता ने दावा किया है कि राहुल गांधी INDIA के गठबंधन के स्वाभाविक नेता हैं। लोग उन्हें प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। शाहनवाज ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी ' INDIA' गठबंधन के स्वाभाविक नेता हैं। देश की जनता अब उन्हें प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2024 के चुनाव में कांग्रेस का मुख्य मुद्दा संविधान को बचाना है।
उनका कहना था, कि कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनेगी तो संविधान बचेगा। बीजेपी आएगी तो संविधान नष्ट हो जाएगा। संविधान ख़त्म होने पर आरक्षण ख़त्म हो जाएगा और कमज़ोर वर्ग फिर से हज़ारों साल पुरानी व्यवस्था की स्थिति में आ जाएगा। कांग्रेस नेता ने गाजीपुर में आयोजित 'संविधान बचाओ संकल्प' सभा में ये बातें कहीं।
संविधान बचाना हमारा मुख्य मुद्दा है। इस दौरान उन्होंने 15 अगस्त को अखबार में छपे बिबेक देबरॉय के लेख का हवाला दिया, जिसमें संविधान बदलने की बात कही गई। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार के कई मंत्री भी संविधान बदलने की बात कर चुके हैं. जब तक दलित और मुस्लिम कांग्रेस के साथ थे तब तक बीजेपी दो सांसदों वाली पार्टी थी। शाहनवाज ने कहा कि अगर संविधान बचाना है तो मुसलमानों और दलितों को एक साथ आना होगा।
उन्होंने कहा कि जब ये दोनों वर्ग कांग्रेस को वोट दे रहे थे तो पूरे देश में बीजेपी के सिर्फ दो सांसद थे। जब से मुस्लिम और दलित कांग्रेस से दूर हुए हैं, बीजेपी मजबूत हो गई है। 2019 में बीजेपी को सिर्फ 37 फीसदी वोट मिले, जबकि यूपी में अकेले दलित और मुस्लिम वोट 41 फीसदी थे, जो अन्य वर्गों के साथ मिलकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बना सकते हैं।