नेपाल का टमाटर दे सकता है राहत, थमने लगी कीमतें


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इस बात की जानकारी केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में दी..!

सरकार ने टमाटर की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए नेपाल से टमाटर आयात करना शुरू कर दिया है। वाराणसी और कानपुर में नेपाल से मंगाए गए टमाटर की पहली खेप पहुंचने की संभावना है। इस बात की जानकारी केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में दी। उन्होंने कहा कि नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया इस हफ्ते के आखिरी में दिल्ली में 70 रुपए प्रति किलो की रियायती दर पर टमाटर की एक बड़ी बिक्री की योजना बना रहा है।

वित्तमंत्री ने कहा कि अभी तक राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में 8,84,612 किलो टमाटर बेचें हैं। यह आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और इसे बढ़ाया भी जाएगा। थोक मंडियों में टमाटर की कीमतें 100 के नीचे आ गई है। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के टमाटर उत्पादक क्षेत्रों से टमाटर को खरीदा जा रहा है। सहकारी समितियों के माध्यम से बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में टमाटर बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश और कर्नाटक की थोक मंडियों में टमाटर की कीमतें 100 रुपए के नीचे आने लगी है। हमें उम्मीद है कि इससे हमें मदद मिलेगी।

सरकार ने 14 जुलाई को टमाटर की बढ़ती कीमतों कम करने का प्लान लागू था। इस प्लान के तहत 90 रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर बेचना शुरू किया था। इसके बाद सरकार ने 16 जुलाई को टमाटर की कीमत 10 रुपए प्रति किलो कम करते हुए 80 रुपए कर दिया था। वहीं, 20 जुलाई को एक बार फिर कीमत कर करके 70 / किलो की रेट से बेचना शुरू कर दिया था। दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों का कुल उत्पादन में 60 प्रतिशत योगदान टमाटर का उत्पादन हर राज्य में होता है। इन क्षेत्रों में हुए उत्पादन का उपयोग भारत के अन्य हिस्सों में टमाटर की सप्लाई को सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है।