दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में मिले एमपी के नवनिर्वाचित सांसद, सीएम मोहन रहे मौजूद


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सभी सांसदों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद बीडी शर्मा की मौजूदगी में मध्यप्रदेश भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए..!!

भाजपा हाईकमान के बुलावे के बाद सभी नवनिर्वाचित सांसद दिल्ली पहुंचे। सभी सांसदों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद बीडी शर्मा की मौजूदगी में मध्यप्रदेश भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद सभी सांसदों ने एक दूसरे से परिचय किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश की ओर से सभी 29 लोकसभा सीट जीतने की खुशी में 29 कमल की माला भेंट की गई !

गौरतलब है चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को लोकसभा चुनाव में 293 सीटें मिलीं। नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना गया है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में 9 जून को शपथ लेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा मेरे लिए यह संतोष के साथ आनंद का विषय है कि नरेंद्र मोदी जी को पुन: एक बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश ने भी 29 कमलों की माला भेंट की है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश से 400 नेता मोदी की शपथ के साक्षी बनेंगे। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर लता वानखेड़े ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।