NIA Raids On PFI: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने आज महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, मध्यप्रदेश समेत करीब 6 राज्यों में कई जगहों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की है. कई अलग-अलग जगहों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. राजधानी दिल्ली के भी कई इलाकों में NIA द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
PFI के टेरर फंडिंग मामले को लेकर रेड की गई है. सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भी जांच अभियान शुरू कर दिया है. बता दें कि प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के खिलाफ एक्शन लेते हुए एनआईए ने देश में दर्जनों जगहों पर छापेमारी की है. इसमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली-एनसीआर जैसे राज्य भी शामिल हैं.
इन जगहों पर NIA का बड़ा एक्शन-
राजधानी दिल्ली के जामिया और पुरानी दिल्ली के कुछ इलाकों में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए का सर्च ऑपरेशन जारी है. इसके साथ ही राजस्थान के टोंक समेत कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. महाराष्ट्र और यूपी में भी NIA ने रेड डाली है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के काफी करीब खानू गांव में भी रेड डाली गई.
NIA की टीम पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान में मुमताज बिल्डिंग में सर्चिंग कर रही है. NIA के साथ लोकल पुलिस भी मौजूद है. मुंबई के विक्रोली इलाके में 7/11 ट्रेन बम धमाकों के बरी किए गए आरोपी वाहिद शेख के घर पर NIA की छापेमारी जारी है.
PFI एक कट्टरपंथी संगठन-
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) एक कट्टरपंथी संगठन है. NIA ने इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए 2017 में गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा था. NIA के मुताबिक, यह संगठन देश की सुरक्षा के लिए खतरा है. संगठन की तरफ से मुसलमानों को धार्मिक रूप से कट्टर बनाने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की भी कोशिश की जाती हैं.
PFI की स्थापना 2007 में हुई थी. इसमें दक्षिण भारत के तीन मुस्लिम संगठनों का विलय किया गया था. इनमें केरल का नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट, कर्नाटक का फोरम फॉर डिग्निटी और तमिलनाडु का मनिथा नीति संगठन शामिल हैं. संगठन का दावा है कि हमारा संगठन देश के 23 राज्यों में सक्रिय है.
देश में स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट यानी सिमी पर प्रतिबंध लगने के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का तेजी से विस्तार हुआ. दक्षिण भारत के राज्यों में इसका काफ़ी प्रभाव है. जब से यह संगठन बना है तभी से इस पर देश विरोधी गतिविधियों के आरोप लगते रहे हैं.