Blast In Kerala: केरल के एर्नाकुलम में कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में एक साथ तीन बड़े धमाके हुए. जिसमें 1 शख्स की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.
केरल डीजीपी डॉ. शेख दरवेश साहब ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाके के लिए आईईडी डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है. हम इसकी जांच कर रहे हैं. हम लोग आज ही एक स्पेशल टीम का गठन करेंगे.
इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की. शाह ने कन्वेंशन सेंटर में बम विस्फोट के बाद सीएम से राज्य की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने एनआईए और एनएसजी को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया.
फ़िलहाल, कोच्चि ब्रांच ऑफिस से NIA की 4 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंच गई है. जबकि, एनएसजी की विशेष टीम भी जल्द ही मौके पर जांच के लिए पहुंचने वाली है. केरल पुलिस भी मौके पर सबूत जुटाने में लगी हुई हैं.
बता दें कि कलाम सेरी में जमरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में यहोवा के साक्षियों के तीन दिवसीय सम्मेलन में करीब 2 हजार लोग शामिल हुए थे. यहां रविवार को आख़िरी दिन यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा चल रही थी. तभी अचानक ये धमाका हुआ. जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं.
केरल ब्लास्ट केस में एक शख्स ने किया सरेंडर-
ताज़ा जानकरी के मुताबिक, कलामासेरी में हुए विस्फोट पर केरल के एडीजीपी ने बताया कि एक व्यक्ति ने कोडाकरा पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया है. उसने दावा किया है कि यह ब्लास्ट उसी ने किया है. उसका नाम डोमिनिक मार्टिन है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर ब्लास्ट क्यों और किसके कहने पर किया, यह पता लगाने में जुट गई हैं.
वहीं, केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन से लेकर सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. यहां लोगों के सामानों की चेंकिंग और पूछताछ की जा रही है. कई अलग-अलग राज्यों को भी अलर्ट पर रखा गया हैं. राजधानी दिल्ली में भी वाहनों की चेकिंग तेज़ कर दी गई हैं. साथ ही राज्यों की सीमा पर भी पुलिस बल अलर्ट पर हैं.