संसद में PM मोदी-अडानी का मुखौटा लगाकर पहुंचे विपक्षी, राहुल गांधी ने लिया गज़ब इंटरव्यू


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

संसद के शीतकालीन सत्र में अडानी और मणिपुर जैसे मुद्दों को लेकर बवाल मचा हुआ है। सोमवार को भी विपक्ष ने अलग ही अंदाज़ में विरोध किया..!!

इन दिनों संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सोमवार को भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। संसद के शीतकालीन सत्र में अडानी और मणिपुर जैसे मुद्दों को लेकर बवाल मचा हुआ है। सोमवार को भी विपक्ष ने अलग ही अंदाज़ में विरोध किया। संसद में अडानी मामले पर लगातार संसद की कार्यवाही स्थगित हो रही है, लेकिन इसके बावजूद इस मामले पर कोई चर्चा नहीं हो रही है।

इस बीच हर दिन की तरह कांग्रेस सांसदों ने गौतम अडानी के मामले को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया ।राहुल गांधी पीएम मोदी और अडानी को घेरने के लिए रोज़ नया और अनोखा ही तरीका अपना रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष कभी संसद परिसर में हाथ में संविधान की किताब लिए दिखे, तो कभी विपक्षी सांसद मोदी अडानी एक हैं लिखा मास्क पहने नज़र आए, तो कभी विपक्षी सांसद अडानी और मोदी एक हैं लिखी जैकेट पहन विरोध करते दिखे ।

इस बीच सोमवार को कांग्रेस सांसद मानिक टैगोर संसद परिसर में अडानी का मुखौटा पहनकर घूमते दिखे। तभी राहुल गांधी पत्रकार बनकर सवाल करते हुए नजर आए। उन्होंने गौतम अडानी का मास्क पहने सांसद से पूछा कि आपका मोदी जी से रिश्ता कैसा है।

दरअसल विपक्षी सांसद, संसद परिसर में पीएम मोदी और गौतम अडानी के मुखौटे पहनकर पहुंचे। संसद परिसर में हो रहे इस प्रदर्शन का वीडियो लोकसभा सांसद सुप्रिया भारद्वाज ने शेयर किया है। जिसमें राहुल गांधी मुखौटे पहने हुए पीएम मोदी और गौतम अडानी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं और राहुल गांधी गौतम अडानी का मास्क पहने हुए कांग्रेस सांसद के कंधे पर हाथ रखकर कैमरे की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं।

वीडियो पोस्ट करते हुए कांग्रेस सांसद ने लिखा, ''विपक्ष ने आज संसद परिसर में अनोखा प्रदर्शन किया. जिसमें आज संसद परिसर में आयोजित भारत गठबंधन के इस अनोखे विरोध प्रदर्शन से सपा और टीएमसी ने किनारा कर लिया। जहां एक ओर विपक्षी नेता राहुल गांधी अडानी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, वहीं एसपी और टीएमसी सांसद वहां मौजूद नहीं थे।

कांग्रेस, द्रमुक, शिवसेना, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कई अन्य दलों के सांसद संसद भवन के मकर गेट के पास एकत्र हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए और जवाबदेही की मांग की। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

विपक्षी सांसदों ने 'मोदी अडानी एक हैं' और 'हमें न्याय चाहिए' जैसे नारे लगाए.

कांग्रेस सांसद शिवाजी कालगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहना और मणिकम टैगोर ने उद्योगपति गौतम अडानी का मुखौटा पहना और राहुल गांधी के साथ दोनों मुखौटा पहनने वाले कांग्रेस सांसदों का वीडियो बनाया गया। राहुल गांधी ने प्रतीकात्मक रूप से उनसे सवाल-जवाब किए। आपको बता दें कि गौतम अडानी के मुद्दे पर चर्चा को लेकर विपक्ष सत्र की शुरुआत से ही विरोध कर रहा है।