PM मोदी ने ओडिशा को दी 70,000 करोड़ की सौगात, बोले- विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं


स्टोरी हाइलाइट्स

PM Modi in Odisha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ओडिशा के लोगों को 68,000 करोड़ रुपये की सौगात दी. उन्होंने संबलपुर में 70,000 करोड़ रुपये की 18 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

PM Modi in Odisha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (3 फरवरी) को ओडिशा के संबलपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में करीब 70,000 करोड़ रुपये की कई बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भाजपा के हर एक कार्यकर्ता के लिए गर्व और गौरव का दिन है.

 

पीएम मोदी बोले, आज देश ने हम सब के आदरणीय नेता लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न देने की घोषणा की है. ये सम्मान, हम सब कार्यकर्ताओं का सम्मान है, ये सम्मान उस विचारधारा का भी सम्मान है जो राष्ट्र प्रथम को लेकर चलती है, ये सम्मान दो सांसद वाली पार्टी से चलकर देश और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का और कार्यकर्ताओं के संघर्षों का सम्मान है.

उन्होंने आगे कहा कि दो दिन पहले ही देश का नया बजट आया है. पिछले 10 वर्षों में जिस नीति पर चलते हुए देश के 25 करोड़ लोग, गरीबी से बाहर निकले हैं, ये बजट उसी नीति को और मजबूत करता है. बजट का ऐलान गरीबों को सशक्त करने की गारंटी है. हमारे युवा हों, महिलाएं हों, किसान हों, मछली पालक हों, ये बजट सबके विकास की गारंटी देता है. मेरा कोई गरीब भाई-बहन झुग्गी-झोपड़ी में न रहे, इसके लिए मैं दिन-रात एक कर रहा हूं. किसान हों, मछली पालक हों, मछुआरे हों, इनकी आय बढ़े, इनका जीवन आसान हो, ये भाजपा सरकार की प्राथमिकता रही है.

पीएम मोदी बोले, बीते 10 वर्षों में ​हमने उन गांवों में भी बिजली पहुंचाई, जो देश की आजादी के बाद भी अंधेरे में थे, हम LED बल्ब की नई क्रांति देश में लाए ताकि गरीब का बिजली बिल कम हो. अब हमारा प्रयास है कि देश के गरीब का बिजली बिल भी जीरो हो जाए इसलिए इस बजट में 1 करोड़ परिवारों के लिए रूफटॉप सोलर पावर स्कीम की घोषणा की गई है. बीते 10 वर्षों में करीब 1 करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं. इस वर्ष के बजट में 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य उठाया गया है.

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए बताया कि 2014 के पहले 10 वर्षों तक, केंद्र में जो सरकार थी, वह बजट में जितनी घोषणाएं करती थी, उससे कई गुना बड़े घोटाले करती थी. 2014 से पहले भारत का युवा निराशा में डूबा था, उसका भविष्य अंधेरे में था, आज भारत का युवा आत्मविश्वास से भरा है क्योंकि उसके पीछे ईमानदार भाजपा सरकार खड़ी है. दिल्ली में जब कांग्रेस का राज था, तब ओडिशा को अपने हक के लिए भी परेशान होना पड़ता था. आज आपका ये बेटा दिल्ली में बैठा है, इसलिए आज ओडिशा के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है.

पीएम मोदी बोले, 2014 से पहले जहां ओडिशा की पहचान को खराब करने के प्रयास होते थे, वहीं, हमारी सरकार आज ओडिशा का गौरव बढ़ा रही है. ओडिशा में G-20 की बड़ी बैठकें हुईं, जिनमें दुनियाभर से लोग आए. दिल्ली में जो G-20 शिखर सम्मेलन हुआ, उसमें भी ओडिशा छाया रहा. भारत की सांस्कृतिक विरासत से दुनिया के ताकतवर देशों के नेताओं को परिचित कराने के लिए हमने कोणार्क चक्र को चुना.

उन्होंने आगे बताया कि आज प्रतिभाशाली फिल्म एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर साधु मेहर जी के निधन का दुखद समाचार भी मिला. साधु मेहर फिल्म और कला के क्षेत्र में ओडिशा की प्रतिभा के एंबेसडर थे. हमारी सरकार ने 2017 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया था. साधु मेहर जी को मैं विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं.

देंखें लाइव: