लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की देर रात तक चली बैठक में करीब 125 नामों पर मुहर लगने की खबर सामने आ रही है। इनमे मध्यप्रदेश के 15 नाम भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर शुरू हुई थी और ये देर रात 3 बजे के बाद खत्म हुई। पीएम मोदी रात करीब साढ़े तीन बजे बैठक से बाहर निकले।
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, गुजरात, असम, झारखंड, तमिलनाडु, ओडिशा, मणिपुर, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पुडुचेरी और अंडमान एवं निकोबार की सीटों पर चर्चा की।
उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार रात तक बीजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी सीट से लखनऊ से राजनाथ सिंह, गांधीनगर से अमित शाह, अमेठी से स्मृति ईरानी, सबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान और पुरी से संबित पात्रा को नाम घोषित किया जा सकता है।
अगर मध्यप्रदेश की बात की जाये तो ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान के नाम पर भी सहमति बनने की खबर आई है। वहीं भोपाल सीट से वर्तमान सांसद प्रज्ञा ठाकुर का टिकट कटना तय माना जा रहा है। यहाँ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ पूर्व महापौर आलोक शर्मा का नाम सबसे आगे है।