PM Modi Varanasi Visit: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए राहुल गांधी को 'युवराज' तक बता दिया.
दरअसल, पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे के दुसरे दिन एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों दशक के परिवादबाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण ने यूपी को विकास में पीछे धकेला है. पहले की सरकारों ने उत्तरप्रदेश को बीमारू राज्य बनाया. यहां के नौजवानों से उनका भविष्य तक छिन लिया.
उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा, कांग्रेस के युवराज ने काशी की धरती पर आकर कहा कि काशी के नौवजवान नशेड़ी हैं, ये कैसी भाषा है. मोदी को गाली देते-देते इन्होंने दो दशक बीता दिए. अब ये काशी के नौजवानों पर ही अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो मेरे काशी बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं.
पीएम मोदी आगे बोले, काशी तो संवरने वाला है. यहां रोड भी बनेंगे, ब्रिज भी बनेंगे, भवन भी बनेंगे, लेकिन मुझे तो यहां जन-जन को संवारना है, हर मन को संवारना है और एक सेवक बनकर संवारना है, साथी बनकर संवारना है. काशी शिव की भी नगरी है, ये बुद्ध के उपदेशों की भी भूमि है. काशी जैन तीर्थंकरों की जन्मस्थली भी है और आदि शंकराचार्य को भी यहां से बोध मिला था.