PM मोदी ने संदेशखाली का जिक्र कर I.N.D.I.A पर कसा तंज, बोले- 'गांधी जी के तीन बंदरों की तरह..'


Image Credit : twitter

PM Modi On Sandeshkhali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. फ़िलहाल, बीते कुछ दिनों से बीजेपी और टीएमसी के बीच संदेशखाली मामले पर तनातनी चल रही है. पीएम मोदी ने भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए संदेशखाली की घटना का जिक्र किया. 

उन्होंने कहा कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में अत्याचार और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. देश की इन उपलब्धियों के बीच बंगाल की स्थिति भी आज पूरा देश देख रहा है. मां, माटी, मानुष का ढोल पीटने वाली TMC ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, वो देखकर पूरा देश दुखी है, आक्रोशित है. ममता दीदी ने और TMC के लोगों ने आरोपियों को बचाने के लिए जो भी किया जा सकता है, वो किया. 

प्रधानमंत्री ने बताया कि BJP के लोगों ने महिलाओं के लिए लाठियां खायी, मुसीबत झेली और आरोपियों को इस दबाव में गिरफ़्तार करना पड़ा. TMC का ये अपराधी नेता करीब दो महीने तक फरार रहा. ऐसे में कोई तो होगा जो उनको बचाता रहा. पीएम ने वहां मौजूद लोगों से पूछा 'क्या ऐसी TMC को आप माफ करेंगे? माताओं और बहनों के साथ जो हुआ क्या उसका बदला आप लेंगे या नहीं लेंगे? बंगाल की जनता मुख्यमंत्री दीदी से ये पूछ रही है. क्या कुछ लोगों का वोट ममता दीदी आपके लिए बंगाल की महिलाओं से ज़्यादा महत्वपूर्ण हो गया है? आपको शर्म आनी चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन के नेता संदेशखाली पर आंख-नाक-कान-नाक-मुंह बंद करके रखे हुए थे, जैसे गांधी जी के तीन बंदर. इंडी गठबंधन के लिए भ्रष्टाचारियों परिवारवादियों और तुष्टिकरण करने वालों का साथ देना, यही एक काम बचा है. TMC ने पश्चिम बंगाल में अत्याचार का एक नया मॉडल पैदा कर दिया है. TMC ने यहां प्राइमरी टीचर्स की भर्ती में घोटाला किया. म्यूनिसपैलटी भर्ती में घोटाला किया. गरीब को राशन देने में घोटाला किया है. यही सच्चाई कांग्रेस की ओर इंडी गठबंधन की है.

उन्होंने कहा कि गरीब की जमीन पर जबरन कब्जा करना हो, बॉर्डर पर जानवरों की स्मगलिंग करनी हो. TMC ने भ्रष्टाचार के लिए कोई क्षेत्र नहीं छोड़ा है. इसलिए TMC के मंत्रियों के घर से नोटों के ढेर निकल रहे हैं. यहां की सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों को रोकने के लिए हर हथकंडा अपना रही है. यहां की मुख्यमंत्री धरने पर बैठ जाती हैं और चाहती हैं कि केंद्र की परियोजनाओं में उनको खुली लूट करने का मौका मिले और मोदी ये करने नहीं दे रहा इसलिए मोदी को ये अपना दुश्मन नंबर वन मानती हैं.