Poonam Pandey Death: एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन, कैंसर से थीं पीड़ित, आखिरी पोस्ट हुई वायरल


स्टोरी हाइलाइट्स

Poonam Pandey Death: एक्ट्रेस पूनम पांडे के निधन की खबर सुनकर हर कोई चौंक गया है. पूनम की पीआर टीम ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी है.

Poonam Pandey Death: मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की अचानक मौत की खबर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया है. उनकी मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई जा रही है. दरअसल, विवादों में रहने वाली पूनम पांडे की मौत की खबर सोशल मीडिया के ज़रिये सामने आई है. जिसमें बताया गया कि 32 साल की पूनम पांडे सर्वाइकल कैंसर का सामना कर रही थीं.

पूनम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस की मौत की खबर शेयर की गई है. वहीं, इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस जानकारी को शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, ''आज की सुबह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल है. ये बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी पूनम को हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण खो दिया है. हर जिंदा चीज जो उनके कॉन्टैक्ट में आई उन्होंने पूरा प्यार और दयालुभाव दिया. इस दुखभरी घड़ी में हम प्राइवसी की रिक्वेस्ट फैंस से करते हैं ताकि हम उन्हें प्यार से याद कर सकें''.

हालांकि, इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये जो पोस्ट शेयर की गई है, वो कुछ समय पुरानी है. कई यूजर्स इसे प्रैंक (ग़लत) बता रहे हैं और एक्ट्रेस की मौत पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स इस पोस्ट के बाद सदमे में हैं.

इंडिया टुडे/आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूनम पांडे की मैनेजमेंट टीम ने बताया कि पूनम को कुछ वक्त पहले कैंसर से पीड़ित पाया गया था. ये आखिरी स्टेज का कैंसर था. वो यूपी में अपने होमटाउन में थीं और वहीं से इलाज करवा रही थीं. उनका अंतिम संस्कार भी वहीं होगा. अभी हमें इस बारे में और डिटेल्स मिलना बाकी है.