Bollywood News: प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. मीरा आज 12 मार्च को अपने सपनों के राजकुमार रक्षित केजरीवाल की दुल्हन बनेंगी. मीरा चोपड़ा की शादी का जश्न जयपुर में चल रहा है. एक्ट्रेस ने वेडिंग वेन्यू की तस्वीरें भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं.
बीते दिन मीरा चोपड़ा के हाथों में पिया के नाम की मेहंदी लगी. सोशल मीडिया पर मीरा की मेहंदी की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. वायरल तस्वीरों में सलवार सूट पहने मीरा चोपड़ा अपनी मेहंदी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. मेहंदी में पिया का नाम भी लिखा है.
बॉयफ्रेंड के नाम के अलावा मीरा ने अपनी मेहंदी में कलाई पर शिव और पार्वती का मंत्र भी लिखाया है. एक्ट्रेस की मेहंदी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. मेहंदी के बाद मीरा का संगीत का फंक्शन भी हुआ. संगीत के लिए वेडिंग वेन्यू को रॉयल अंदाज में सजाया गया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो आज सुबह मीरा की हल्दी की रस्म होगी. फिर शाम में वो रक्षित संग सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत करेंगी. मीरा के करीबी रिश्तेदारों ने बताया की मीरा ने इंडस्ट्री के कई दोस्तों को शादी में इनवाइट किया है, जो उनके लिए परिवार की तरह हैं.
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी शादी में शामिल होंगी. मीरा उनके काफी क्लोज हैं. हालांकि, शादी इंटीमेट ही होगी. शादी में सिर्फ दूल्हा दुल्हन के करीबी रिश्तेदार, दोस्त और परिवार वाले ही शामिल होंगे. मीरा की मेहंदी की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस अब उनको दुल्हन के जोड़े में देखने को बेकरार हैं.