चुनाव आयोग ने 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इन सीटों पर 3 सितंबर को वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। असम, बिहार और महाराष्ट्र से दो-दो सीटें और हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और उड़ीसा से एक-एक सीट पर चुनाव होंगे।
कामाख्या प्रसाद तासा, असम से सर्बानंद सोनोवाल, मीसा भारती, बिहार से विवेक ठाकुर, हरियाणा से दीपेंद्र सिंह हुडा, मध्य प्रदेश से ज्योदिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से उदयनराज भोसले और पीयूष गोयल, राजस्थान से केसी वेणुगोपाल, त्रिपुल कुमार लोकसभा में जीत हासिल कर चुके हैं।
इसके चलते राज्यसभा में उनकी सीट खाली है। वहीं तेलंगाना के के. केशव राव और ओडिशा की ममता मोहंता ने क्रमशः 5 और 31 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया।
इन सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी और 26 अगस्त को असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा के लिए और 27 अगस्त को बिहार, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना और ओडिशा के लिए नामांकन वापस लेने के साथ समाप्त होगी। इसके बाद 3 सितंबर को इन सीटों पर वोटिंग होगी।