Sandeshkhali Case: PM मोदी की रैली के बाद ममता बनर्जी ने किया पलटवार, बोलीं- ये कर रहे बंगाल की छवि खराब


स्टोरी हाइलाइट्स

Sandeshkhali Controversy: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बंगाल की छवि खराब की जा रही है.

Sandeshkhali Controversy: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुए कथित महिला उत्पीड़न के मामले पर पूरे बंगाल में हंगामा मचा हुआ है. संदेशखाली विवाद के बीच बुधवार (6 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारासात दौरे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला है.

दरअसल, पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बारासात में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के दौरान मंच से संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं को लेकर सहानुभूति जताई और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. इस सभा के बाद पीएम ने संदेशखाली की पांच पीड़ित महिलाओं से मुलाकात कर, उनकी तकलीफें भी जानी थी.

पढ़ें पूरी ख़बर: PM मोदी का ममता सरकार पर वार! बारासात में बोले- ‘संदेशखाली में जो हुआ, उससे देश शर्मसार’

हालांकि, उनके दौरे के तुरंत बाद ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान भी सामने आ गया. उन्होंने कहा कि बंगाल देश की सांस्कृतिक राजधानी है और कुछ लोग इसे बांटने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे धैर्य को मजबूरी न समझें. उन्होंने आगे कहा, ये सिर्फ चुनाव के समय आते हैं और चुनाव के बाद नहीं दिखते हैं. ममता बनर्जी का हमला बीजेपी के नेताओं की ओर था, जो लगातार संदेशखाली का मुद्दा उठा रहे हैं.

वहीं, बीजेपी का कहना है कि उनके लगातार दवाब बनाने के कारण ही राज्य की पुलिस ने संदेशखाली के मुख्य आरोपी और टीएमसी के पूर्व नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया है. लेकिन, अब गिरफ़्तारी के बाद बीजेपी आरोप लगा रही है कि पश्चिम बंगाल पुलिस शेख शाहजहां को न्यायिक सुरक्षा दे रही है. बीजेपी शेख शाहजहां को सीबीआई को न सौंपने को लेकर भी हमलावर है.