संसद के दोनों सदनों में मानसून सत्र चल रहा है. आज संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले राजस्थान के बीजेपी सांसदों समेत वरिष्ठ नेताओं ने राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही विपक्षी ताकतों ने संयुक्त रूप से संसद परिसर में प्रदर्शन भी किया. फिलहाल, विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
AAP सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित-
राज्यसभा में स्पीकर के निर्देशों का बार-बार उल्लंघन करने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्हें पूरे सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है. बीजेपी सांसद पीयूष गोयल की शिकायत पर यह एक्शन लिया गया.
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित-
आज दोनों ही सदनों में विपक्ष की तरफ से जमकर नारेबाजी की गई. जिसके बाद सबसे पहले लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
दूसरी बार 12 बजे के बाद दोनों ही सदनों की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई. संसद के मॉनसून सत्र के दौरान दोनों ही सदनों में विपक्षी सांसदों द्वारा मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर नारेबाजी पहले दिन से ही जारी है. इस मुद्दे पर विपक्ष दोनों सदनों में सरकार को घेरने में जुटा हुआ है.
सरकार चर्चा के लिए तैयार-
केंद्र सरकार इस सत्र में जहां कुल 31 अहम बिल पेश करने की तैयारी में है. वहीं, विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों ही सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है. ऐसे में सदन में हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. विपक्ष मणिपुर हिंसा पर बहस की मांग कर रहा है. हालांकि, सरकार का यह भी कहना है कि वह चर्चा के लिए तैयार है.