विपक्ष के हंगामे पर स्मृति ईरानी का पलटवार! कहा- गृह मंत्री मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार, लेकिन विपक्ष भाग रहा


स्टोरी हाइलाइट्स

Manipur Violence: लोकसभा और राज्यसभा में मणिपुर के मुद्दे को लेकर लगातार हंगामा हो रहा है. मणिपुर में बीती तीन मई को जातीय हिंसा भड़क उठी थी. जिसमें अब तक 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

Manipur Violence: जातीय हिंसा की आग़ में जल रहें मणिपुर में एक समुदाय की दो महिलाओं को खुलेआम बिना कपड़ों के परेड कराने को लेकर देशभर में गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है. वहीं, संसद के मॉनसून सत्र में दोनों ही सदनों में मणिपुर हिंसा की गूंज सुनाई दे रही है. 

प्रधानमंत्री मोदी खुद मणिपुर हिंसा पर सदन में जवाब दें, इस मांग पर विपक्ष अड़ा हुआ हैं. हालांकि, बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष भाग रहा है.

देंखे लाइव-

 

स्मृति ईरानी ने बताया कि देश की संसद में आज गृह मंत्री अमित शाह ने कई बार कहा कि वो देश के गृह मंत्री होने के नाते मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं. गृह मंत्रालय मणिपुर में आंतरिक सुरक्षा पर दोनों सदन में चर्चा के लिए तैयार है.

विपक्ष पर चर्चा से भागने का आरोप लगाते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, गृह मंत्रालय की तरफ से मणिपुर में कानून व्यवस्था के संदर्भ में देश के गृह मंत्री दोनों सदनों में चर्चा के लिए तैयार हैं. लेकिन, हम अचंभित हैं कि विपक्ष मणिपुर पर चर्चा से भाग रहा है. अब सवाल ये उठता है कि जब संसद में संबंधित मंत्री जवाब देने को तैयार हैं तो विपक्ष क्यों भाग रहा है?

स्मृति ईरानी बोली, मैं विपक्ष से अपील करती हूं कि इसपर चर्चा होने दें. देश की जनता हमें यहां इसलिए चुनकर भेजती है ताकि हम गंभीर मुद्दों पर चर्चा कर सकें. कांग्रेस मणिपुर पर चर्चा से भाग रही है क्योंकि वे जानते हैं कि उन्हें अपने राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर जवाब देना होगा.