लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को स्पीकर की मंजूरी, दोनों सदनों में हंगामा जारी


स्टोरी हाइलाइट्स

Parliament Monsoon Session 2023: आज मानसून सत्र का बुधवार (26 जुलाई) को पांचवा दिन है. विपक्ष लगातार मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री के सदन में बयान की मांग को लेकर हंगामा कर रहा है. इस बीच समान विचारधारा के विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है, जिसे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंजूर कर लिया..!!

Parliament Monsoon Session 2023: संसद में मानसून सत्र चल रहा है. विपक्ष के हंगामे के कारण आज लगातार पांचवें दिन भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, इससे पहले कांग्रेस समेत कई पार्टियां अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे चुकी हैं.

इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि कल (25 जुलाई) मुझे सदन में बोलने नहीं दिया गया. मेरा माइक बंद कर दिया गया, मेरा अपमान किया गया. हालांकि, इस दौरान सदन में हंगामा शुरू हो गया. दोनों तरफ से नारे लगने लगे. जिसके बाद हंगामा शांत न होता देख राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.

लोकसभा स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को दी मंजूरी-

कांग्रेस सांसद और नॉर्थ ईस्ट नेता गौरव गोगोई ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. कांग्रेस ने इसके लिए सांसदों को व्हिप भी जारी किया. अब लोकसभा अध्यक्ष ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. हालांकि, इस पर चर्चा की तारीख बाद में तय होगी.

फिलहाल, दोनों सदनों में हंगामा जारी है. विपक्ष राज्यसभा और लोकसभा दोनों में मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान की मांग को लेकर आक्रामक रुख अपना रहा है. वहीं, केंद्र की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे पर दोनों सदनों में चर्चा के लिए तैयार हैं.

सोनिया गांधी ने आप सांसद से की मुलाकात-

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज संसद पहुंचकर आप सांसद संजय सिंह से मुलाकात की. बता दें कि संजय सिंह और कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को संसद के शेष मानसून सत्र से निलंबित कर दिया गया है.