भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया की टीम को 188 रनों पर समेट दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 7 विकेट केवल 49 रन पर गंवा दिए। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 81 रनों की पारी खेली। टीम के पांच बल्लेबाज़ दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाए।
रोहित शर्मा के स्थान पर इस मुकाबले में कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने टॉस टॉस जीता। नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से सीरीज के पहले वनडे में नहीं खेल रहे हैं। सीरीज के बाकी दो मैचों में रोहित ही टीम की कप्तानी करेंगे। ऑस्टेलिया के लिए भी नियमित कप्तान पैट कमिंस के उपलब्ध न होने के कारण स्टीव स्मिथ उनके स्थान पर यह दायित्व उठा रहे हैं।
प्लेइंग इलेवन
भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट।
इसे सीरीज़ के साथ दोनों टीमों की नज़र इस साल के आखिरी में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों पर है। इस मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक चार मैच खेले गए। इनमें भारतीय टीम सिर्फ एक ही जीत सकी। तीन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिली है।