Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल मामले में सीएम केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस , विभव कुमार की तलाश जारी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..!!

स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट के मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (16 मई) को स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी। इसी के चलते दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम सीएम आवास पहुंची। शुक्रवार (17 मई) को इस मामले में एक वीडियो सामने आया है। दावे के मुताबिक, यह वीडियो स्वाति मालीवाल से जुड़ी एक घटना का है और 13 मई का बताया जा रहा है। 

सूत्रों के मुताबिक फॉरेंसिक टीम 13 मई को घर के अंदर मौजूद सभी लोगों का बयान दर्ज कर सकती है। 13 मई को स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री आवास पहुंची थीं। उनका आरोप है कि इसी दौरान विभव कुमार ने उसके साथ मारपीट की। दिल्ली पुलिस की टीम वीडियो में दिख रहे लोगों से पूछताछ कर सकती है। सीएम आवास के बाहर लगे आठ कैमरे और अंदर लगे कैमरों की जांच भी दिल्ली पुलिस करेगी।

कहा जा रहा है, कि स्वाति मालीवाल के केस में दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR से भयावह जानकारियां सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे लेकर सवाल भी उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ये हाल है #ArvindKejriwal द्वारा मनोनीत एक महिला राज्यसभा सांसद का। केजरीवाल उनको बुरी तरह पिटवा रहे हैं। सुनीता केजरीवाल पर भी उन्हें पिटवाने का आरोप है‌,पर इंडी गठबंधन के मुंह पर ताला है।

@shibbu87 नाम के यूजर ने लिखा है, #DelhiCMHouse में सांसद महिलाए पीटी जाती है और अरविन्द केजरीवाल निर्लज की तरह अंदर बैठ कर दिशा निर्देश देता है। सुनीता केजरीवाल और उसका गुंडा पति जल्द अन्दर होंगे।

स्वाति मालीवाल केस को लेकर FIR की कॉपी में स्वाति मालीवाल ने कहा कि विभव कुमार ने उनके सिर और गर्दन पर कई बार हमला किया...मारपीट के साथ-साथ स्वाति ने धमकी देने का भी आरोप लगाया है..ज्यादती का भी आरोप स्वाति ने लगाया है। स्वाति मालीवाल का कहना है कि मारपीट के वक्त सीएम केजरीवाल भी घर पर थे। क्राइम ब्रांच भी जांच में शामिल होगी। सूत्रों ने बताया कि विभव कुमार की तलाश जारी है।