Telangana News: तेलंगाना की सिकंदराबाद कैंट सीट से भारत राष्ट्र समिति (BRS) विधायक जी. लस्या नंदिता की शुक्रवार यानी 23 फरवरी को सड़क हादसे में मौत हो गई. उनकी उम्र महज़ 36 साल थीं.
दरअसल, हैदराबाद के नेहरू आउटर रिंग रोड पर उनकी कार हादसे का शिकार हुई. विधायक लस्या नंदिता की कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई. हादसे के बाद सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनकी कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नंदिता जिस कार में यात्रा कर रही थीं वह शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे आउटर रिंग रोड पर सड़क किनारे लगे धातु के अवरोधक से टकरा गईं, जिसके कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में ड्राइवर भी घायल हुआ है. सिकंदराबाद छावनी (एससी) से विधायक नंदिता (36) को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
बता दें कि नंदिता पांच बार के विधायक जी सायान्ना की बेटी थीं, जो लगातार पांच बार विधायक थे. वह खुद सिकंदराबाद कैंट सीट से पांचवीं बार विधायक बने थे. हालांकि, फरवरी 2023 में उनके निधन के बाद ये सीट ख़ाली हो गई थी. जिसके बाद तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में बीआरएस ने लस्या नंदिता को सिकंदराबाद से टिकट दिया. यहां नंदिता ने बीजेपी उम्मीदवार को 17 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की थी.