Road Accidents: महाराष्ट्र-कर्नाटक में तीन अलग-अलग सड़क हादसे! 22 की मौत, कई यात्री घायल


स्टोरी हाइलाइट्स

Road Accidents: महाराष्ट्र के बीड जिले में दो अलग-अलग हादसों में दस लोगों की मौत हो गई. जबकि, कर्नाटक में भीषण सड़क हादसे में करीब 12 लोगों की मौत की ख़बर हैं.

Road Accidents In Maharashtra And Karnataka: महाराष्ट्र और कर्नाटक स्टेट में बीती रात से लेकर अब तक तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. इस घटनाओं में 22 लोगों की मौत की खबर है. जबकि, कई लोग घायल हो गए हैं. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कर्नाटक में 12 लोगों की मौत-

कर्नाटक के बेंगलुरु-हैदराबाद हाईवे पर कार और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में करीब 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.  जानकारी के मुताबिक, यह एक्सीडेंट सुबह 7.15 बजे बेंगलुरु-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हुआ. 

दरअसल, एसयूवी कार बागेपल्ली से चिक्कबाल्लापुर जा रही थी. तभी चालक ने सड़क पर खड़े एक टैंकर में ज़ोरदार टक्कर मारी दी. जिससे चार महिलाओं समेत 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.

महाराष्ट्र में भी कई लोगों की गई जान-

वहीं, एक और हादसा महाराष्ट्र के बीड जिले में सुबह 6 बजे हुआ. जिसमें मुंबई से आ रही एक बस 150 फीट नीचे खाई में गिर गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. बस में करीब 50 यात्री सवार थे. यह हादसा आष्टी जामखेड रोड पर गंधनवाड़ी फाटा के पास हुआ.

इसके अलावा तीसरी घटना बीड जिले के ही अहमदनगर रोड पर हुई. जिसमें एक ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. बता दें कि एम्बुलेंस धामनगांव से शहर की ओर जा रही थी.