संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को TMC ने किया सस्पेंड, बीजेपी को भी घेरा


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

Sheikh Shahjahan Suspended: TMC ने संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को पार्टी से सस्पेंड करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है..!!

Sheikh Shahjahan Suspended: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. वहीं, टीएमसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए मांग की कि वो भी असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, बृजभूषण शरण सिंह और अजय मिश्रा टेनी को बाहर निकालें. 

डेरेक ओ ब्रायन ने टीएमसी की तरफ से गुरुवार यानी 29 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि शेख शाहजहां को तृणमूल कांग्रेस से 6 साल के लिए सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि दो तरह की पार्टी है. एक पार्टी सिर्फ बोलती है और हम करते हैं.

बता दें कि संदेशखाली की कई महिलाओं ने आरोप लगाया है कि शेख शाहजहां और उसके साथियों ने उनका यौन उत्पीड़न किया. साथ ही जमीन पर भी कब्जा कर लिया है. हालांकि, लंबे समय से फरार चल रहे शेख शाहजहां को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.